Prototypes

From PhalkeFactory
Revision as of 14:54, 25 April 2014 by HansaThapliyal (talk | contribs)
(diff) ←Older revision | view current revision (diff) | Newer revision→ (diff)

2104. मंच शांत है. संसद भवन को जाती चिकनी सड़क की एक छोर पर टेंट लगा है, बगल में टिकट की खिड़की का छोटा डब्बा सा टेंट. 25 रुपये टिकट. भक्त प्रहलाद, माया बाज़ार. कभी कभार सोशियल ड्रामा .. पर आज, दोपहर की तेज़ धूप में पेड़ सी मीठी बड़े टेंट की छाओं में रेत पर पड़ी एक कुर्सी पर बैठने की है, और उस छोटे मंच को देखने ही. पीठ के पीछे फ्लेक्स पर बने बड़े रंगीन किरदारों की एक कतार. मंच के दोनो ओर और फ्लेक्स उनपर पुरानी पूर्वजों की तस्वीरें.. इस ड्रामा कंपनी के पूर्वज- पुरुष और महिलाएँ. एक ओर पुरुष, एक ओर महिलाएँ. और फिर उनके पार, हल्दी कुमकुम के रंगों से सजी मंच के दोनों ओर लगे स्तंभ, जिनपर टिकी मंच की छतरी. हल्दी कुमकुम और गहरा हरा रंग, लेक कलर्स, जो कलकत्ता से बहरामपुर जाते हैं, और वहाँ से यहाँ लाए जाते हैं. पानी में घुल जाने वाले रंग, शांत, जो गाड़े होते हैं, पर चमकते नहीं- जब महल की सज्जा इन रंगों से होती है, तो सोने से मेटल निकल जाता है, रह जाता है, गहरे रंग का आकर्षण, और उसपर सफेद रंग से डाला गया प्रतिबिम्बन